कंपोजिट विद्यालय में बच्चों से बर्तन धुलवाए, वीडियो वायरल, प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग
फतेहपुर मंडाव ब्लाॅक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सुवाह में मध्याह्न भोजन के दौरान रसोइया बच्चों से थाली और बर्तन धुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर विभागीय अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पत्र मिलने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के शिक्षकोंं, प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की है।
वायरल वीडियो में कंपोजिट विद्यालय सुवाह में मध्याह्न भोजन के दौरान रसोइया बच्चों से बर्तन, थााली आदि धुलवाती नजर आ रही हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छोटे-छोटे बच्चे हाथों से थाली, बर्तन आदि साफ कर रहे हैं। जबकि यह कार्य रसोइया का होता है। वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
कोट
वायरल वीडियो के मामले मेें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पत्र मिलने के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
श्याम सुंदर पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी