आठवीं के छात्र को बंधक बनाकर रॉड से मारने-पीटने और थूक चटवाया, मुकदमा दर्ज
गोरखपुर। चिलुआताल क्षेत्र में आठवीं के छात्र को बंधक बनाकर रॉड से मारने-पीटने और थूक चटवाने के आरोप का मामला सामने आया है। छात्र की मां की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना जुलाई के आखिरी सप्ताह का बताया जा रहा है, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, पीड़ित छात्र के सफाईकर्मी का पुत्र होने के नाते सफाई कर्मचारियों ने े विरोध में कार्य बहिष्कार कर दिया।
चिलुआताल के खुटवा की रहने वाली महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में महिला ने लिखा है 26 जुलाई को उसका 14 वर्षीय बेटा स्कूल से छुट्टी के बाद घर आ रहा था। सुनसान जगह पर अकेला पाकर कुसहरा के युवक ने उसे बंधक बना लिया और उसे कुसहरा के ही एक परिचित की हार्डवेयर की दुकान पर लेकर गया। दुकान में बंद कर लोहे के पाइप बेटे की पिटाई की गई। पीड़ित छात्र के पिता सफाईकर्मी हीरनंद मौर्या ने आरोपियों पर थूककर बेटे से चटवाने का भी आरोप लगाया है। इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
कार्रवाई न होने तक जारी रहेगा धरना
इसे लेकर ब्लॉक के सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को कार्य बहिष्कार कर दिया और धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि जब तक आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक ब्लॉक से लेकर जिले तक धरना जारी रहेगा। इस बारे में सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रिया सहानी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। उचित कार्रवाई के लिए वीडियो भी ज्ञापन के साथ दिया गया है। पूरे प्रकरण से डीपीआरओ को अवगत करा दिया गया। दो दिन में उचित कार्रवाई नहीं होने पर धरने पर जाएंगे।
आठवीं के छात्रों के बीच स्कूल का विवाद है। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र आरोपी को किसी नाम से बुलाकर चिढ़ाता था। इसे लेकर दोनों के बीच स्कूल में विवाद हुआ था। उसका बदला लेने के लिए आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है। वीडियो की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी नार्थ