Surplus School: समायोजन 2.0 हेतु सरप्लस शिक्षकों की सूची आज रात तक इस वेबसाइट पर होगी अपलोड, देखें लिंक
https://intradistricttransfer..upsdc.gov.in/home.aspx
🙏🏻: समायोजन II
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरप्लस समायोजन की लिस्ट पोर्टल पर आज रात प्रत्येक दशा अपलोड हो जाएगी। कल से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।*l
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों को सूचित किया जाता है कि प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्वेच्छा से अंतः जनपदीय स्थानांतरण एवं समयोजन के अंतर्गत छात्र-शिक्षक अनुपात की गणना करते हुए प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक की आवश्यकता वाले एवं आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों को चिन्हित करते सूची आज दिनांक 28 जुलाई 2025 को प्रदर्शित की जाएगी । जिसके आधार पर आपके पास अपनी स्वेच्छा से स्थानांतरण लेने का ये आख़िरी अवसर होगा उसके बाद विभाग द्वारा छात्र-शिक्षक अनुपात को देखते हुए समायोजन किया जाएगा ।
सुरेंद्र कुमार तिवारी
सचिव
उ0प्र0 , बेसिक शिक्षा परिषद ,
प्रयागराज ।
समायोजन हेतु वेबसाइट लिंक