UP Weather: रिमझिम रिमझिम गिरे सावन… बंद कर दो एसी-कूलर, चल गया बारिश का मीटर, बरसेंगे बादल
वाराणसीः उत्तर प्रदेश से अब बहुत जल्द गर्मी और उमस की छुट्टी होने वाली है. क्योंकि काले घने बादलों ने सूबे के आसमान में डेरा डाल दिया है. अब यहां मानसून आफत बनकर बरसने वाली है और इसके लिए आईएमडी ने सूबे के अलग-अलग जिलों में भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आगामी तीन दिनों तक यूपी के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त भी हो सकता है. राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, 28 जुलाई को पूर्वी यूपी में बादल छाएं रहेंगे और कहीं कम तो कहीं मध्यम बारिश भी होगी. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आज भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।
बहराइच से लेकर बरेली तक
सोमवार को आगरा, मथुरा, हाथरथ, फिरोजाबाद, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद समेत आसपास के जिलों में भारी से भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, फर्रुखाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी और ललितपुर में भी अच्छी बारिश होगी. कानपुर, मेरठ, बाजपत, गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, रायबरेली, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, भदोही, संतकबीरनगर, गोंडा, श्रावस्ती, उन्नाव, सीतापुर और हरदोई समेत यूपी के 50 से ज्यादा जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है।
इन जिलों में आज पूरे दिन बादलों की आवाजाही भी रहेगी.ये दो जिले रहें सतर्क
सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मौसम सुहावना होगा. काले बादलों के आवाजाही के बीच यहां बारिश हो सकती है. दिल्ली से सटे नोएडा में भी आज मौसम खुशनुमा बना रहेगा. यहां आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. गाजियाबाद में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. मौसम के तल्ख तेवर से आज आगरा और मथुरा वालो को सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि मौसम विभाग ने यहां बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में अगर आज आप बाहर जा रहे हैं तो अपने साथ रेनकोट या छाता भी जरूर रखें।