स्कूल मर्जर पर फैसले के बाद अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हर उस गाँव में ‘पीडीए पाठशाला’ खोली जाएगी जहां हक़ छीना, वीडियो देखें
यूपी में स्कूल मर्जर का मुद्दा इन दिनों सुर्खियों में है, सरकार की योजना थी कि छात्र संख्या और संसाधनों के आधार पर दो या अधिक स्कूलों को एकीकृत किया जाए, जिससे शिक्षण व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाया जा सके. लेकिन इस प्रक्रिया का विरोध स्थानीय स्तर पर अभिभावकों और सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार किया जा रहा था. इसके बाद बीते दिन एक बड़ा फैसला इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच की तरफ से सामने आया जिसके बाद सीतापुर जनपद में चल रहे स्कूल मर्जर की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है.. हालांकि अब इस मुद्दे पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बड़ा बयान भी सामने आ गया है.. अखिलेश यादव का कहना है कि हर उस गाँव में ‘पीडीए पाठशाला’ खोली जाएगी जहाँ बच्चों से पढ़ाई का बुनियादी हक़ छीना जा रहा है।
https://youtu.be/snF6ywXemWo?si=XkQPPYvGJdWNtwfi