इस राज्य के सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा, स्कूल की छत गिरने से चार बच्चों की मौत और 17 बच्चे घायल

इस राज्य के सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा, स्कूल की छत गिरने से चार बच्चों की मौत और 17 बच्चे घायल

शुक्रवार सुबह राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawar School News) में एक बड़ा हादसा हो गया। जिले में एक सरकारी स्कूल (Jhalawar school roof collaps) की छत गिर गई। इस हादसे में चार बच्चों की मौत की खबर है। वहीं, 17 बच्चे घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, ये घटना झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी की है। जहां पर शुक्रवार सुबह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (jhalawar school accident) की छत अचानक गिर गई, जिसके कारण कक्षा में मौजूद कई छात्र मलबे में दब गए। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है।

हादसे में चार बच्चों की मौत

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस हादसे को लेकर झालावाड़ के एसपी अमित कुमार ने बताया कि  पिपलौदी प्राइमरी स्कूल की छत गिरने से 3-4 छात्रों की मौत हो गई है। इस हादसे में 17 बच्चों  के घायल होने की भी खबर है

पुलिस के अनुसार, यह घटना जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में उस समय हुई जब बच्चे कक्षा में थे। पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया।

‎सीएम ने दिया घायल बच्चों के उपचार का आदेश

इस घटना पर राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि झालावाड़ के पीपलोदी में एक स्कूल की छत गिरने से हुई दुखद दुर्घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। घायल बच्चों के समुचित उपचार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

‎वहीं, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने की खबर आ रही है, जिसमें कई बच्चे और शिक्षक हताहत हुए हैं। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

यह भी पढ़े.

Gold Price: सोने-चांदी के दाम में आज भारी गिरावट, खरीदने का अच्छा मौका!

IAS transfer news:- यूपी में 19 IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों को मिले नए अफसर

DA Hike:केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब बड़ा हुआ 4% DA जुलाई से मिल सकता है देखें 

UP Weather Update: यूपी में आज इन जिलों में होगी भारी बारिश, 40 जनपदों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी

Rojgar Mela:- नौकरी की तलाश खत्म! लगेगा बड़ा रोजगार मेला, घर बैठे करें रजिस्ट्रेशन और पाएं सीधी जॉब

Leave a Comment

WhatsApp Group Join