शिक्षामित्रों का योगदान सराहनीय: बीईओ सेवा सम्मान समारोह में मिथिलेश सिंह को किया गया सम्मानित

शिक्षामित्रों का योगदान सराहनीय: बीईओ सेवा सम्मान समारोह में मिथिलेश सिंह को किया गया सम्मानित

‎सुल्तानपुर (लंभुआ) प्राथमिक विद्यालय मकसूदन में कार्यरत रहीं शिक्षामित्र श्रीमती मिथिलेश सिंह के सेवा निवृत्त होने पर एक सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी अजय सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर श्रीमती सिंह को सम्मानित किया।

‎बीईओ अजय सिंह ने कहा कि श्रीमती सिंह का योगदान विद्यालय के लिए हमेशा सराहनीय रहा। उन्होंने कम मानदेय में भी बच्चों के भविष्य को सँवारने के लिए पूरी लगन से काम किया। विद्यालय हमेशा उनके योगदान को याद रखेगा।

‎प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि शिक्षक हमेशा बच्चों के लिए मार्गदर्शक होता है और श्रीमती सिंह ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।

‎इस अवसर पर ग्राम प्रधान रविशंकर मिश्रा, संतोष सिंह, जयकुमार श्रीवास्तव, शिवराम, अभिषेक सिंह, शैलेंद्र प्रताप, रमेश सिंह, द्वारिका प्रसाद, केदारनाथ दुबे, बृजेश कुमार सिंह, निर्मला देवी, पुष्पा सिंह, गीता सिंह, अमरीश पांडे और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join