यूपी में शिक्षा विभाग के 12 अधिकारियों को मिला प्रमोशन का तोहफा, यहां देखिए लिस्ट
उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह-क श्रेणी के जिला विद्यालय निरीक्षक एवं समकक्ष स्तर के 12 अधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उप शिक्षा निदेशक/समकक्ष स्तर के पद पर नियमित पदोन्नति प्रदान की गई है। इस संबंध में राज्यपाल के अनुमोदन के क्रम में शासन के संयुक्त सचिव डा. संदीप परमार ने आदेश जारी किया है।
पदोन्नति ज्येष्ठता क्रमांक के आधार पर की गई है। जिन अधिकारियों को पदोन्नति मिली है उनमें शिक्षा निदेशालय में सहायक शिक्षा निदेशक सेवाएं-2 के पद पर कार्यरत डा. ब्रजेश मिश्र, यूपी बोर्ड मुख्यालय में अपर सचिव प्रशासन के पद पर कार्यरत सत्येन्द्र कुमार सिंह सहित नरेन्द्र पाल सिंह, राजू राणा, अजय कुमार सिंह, राकेश कुमार, मनोज कुमार आर्य, धर्मेन्द्र शर्मा, राजेश कुमार, राजेश कुमार वर्मा, प्रवेश कुमार और पूरन सिंह हैं। इन अधिकारियों की तैनाती के लिए आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।