Primary ka master:- नेताओं ने बच्चों के साथ बंद स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन

Primary ka master:- नेताओं ने बच्चों के साथ बंद स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन

‎अमेठी। समाजवादी पार्टी के नेता जयसिंह प्रताप यादव ने भादर ब्लॉक के खाझा ग्रामसभा के बंद प्राथमिक विद्यालय पूरे भोजई मिश्र स्कूल के सामने शुक्रवार को बच्चों व अभिभावकों के साथ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार को चेताया कि पाठशाला चाहिए, मधुशाला नहीं।सपा नेता ने कहा कि जब तक सरकार स्कूल विलय का फरमान वापस नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वर्तमान सरकार गरीबों, कमजोरों, पिछड़े, दलित के बच्चों को शिक्षा से वंचित कर उन्हें मानसिक गुलाम बनाना चाहती है। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के बनाए गए संविधान में बच्चों को शिक्षा का जन्मसिद्ध अधिकार दिया गया है। संविधान विरोधी सरकार पाठशाला बंद कर गांवों में चौराहे-चौराहे मधुशाला खोलने का काम कर रही है। स्कूल को गांव से दूर कर गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का काम किया जा रहा है।अभिभावक मनु पाल ने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा का माध्यम सरकारी स्कूल है। यह सरकार देश के भविष्य को शिक्षा से वंचित करना चाहती है। इस मौके पर बृजेश यादव, राकेश कोरी, रोहित शर्मा, मो.शाहिद, चंद्रकांत पाल, संजय, सूरज, छोटेलाल, रामदेव कोरी, विजय कोरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join