Job Alert:- रिजल्ट लेकर आइए और नौकरी लेकर जाइए, यूपी के इस जिले में लगेगा बड़ा रोजगार मेला

Job Alert:- रिजल्ट लेकर आइए और नौकरी लेकर जाइए, यूपी के इस जिले में लगेगा बड़ा रोजगार मेला

‎आप हाईस्कूल या इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद नौकरी की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए हैं. सरकार की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास किए हुए युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में 14 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले में 1200 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है. ऐसे में जो भी पढ़े-लिखे हुए युवा बेरोजगार है. वह 15 जुलाई को रोजगार मेला में शामिल होकर मनमानिफ नौकरी कर सकते हैं.

‎उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत राजकीय आईटीआई परिसर में 14 जुलाई को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में 20 नेशनल व मल्टीनेशनल कंपनियां भाग करेगी. जिसमें 1200 रिक्तियों पर चयन किया जाएगा. ऐसे में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा या आईटीआई किए गए युवाओं का नौकरी दी जाएगी. 15 से 25 हजार तक सैलरी मिलेगी. जो भी युवा प्रतिभाग करना चाहता है. वह शैक्षिक दस्तावेज के साथ ही पासपोर्ट साइज फ़ोटो व बैंक डिटेल फरुर लेकर आए. आईटीआई व डिप्लोमा किए हुए युवाओं को वरीयता दी जाएगी।

‎ये है लक्ष्य

‎उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के समन्यवक मयंक मणि शुक्ला ने बताया कि बड़े स्तर पर युवाओं को रोजगार देने के लिए 14 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. मेले में 12 सौ युवाओं को सेवयोजित कराया जाएगा. चयनित युवाओं को 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा. जो भी युवा मेले में प्रतिभाग करना चाह रहे हैं, वह समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ ही अन्य जरूरी दस्तावेज के साथ मेले में भाग कर सकते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join