Pre Primary Schools : प्री प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित होंगे प्रदेश के शिक्षक
Pre Primary Schools : कार्यशाला में प्री प्राइमरी शिक्षकों को खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्री प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को बढ़ाने के लिए जेबीटी शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ सोलन में हुआ। इसमें प्रदेश के पांच जिलों से 90 जेबीटी शिक्षक और प्राध्यापक भाग ले रहे हैं। यह प्रतिभागी अपने-अपने जिले के अन्य अध्यापकों को प्रशिक्षित करेंगे।
इसमें बच्चों को खेल-खेल शिक्षा को रोचक बनाने पर चर्चा करेंगे। राज्यस्तरीय कार्यशाला का संचालन डाइट सोलन की ओर से किया जा रहा है। कार्यशाला में प्री प्राइमरी शिक्षकों को खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बच्चों का शारीरिक, सामाजिक, भाषाई, बौद्धिक, भावनात्मक और सृजनात्मक विकास करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। अध्यापकों की ओर से बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री तैयार की जाएगी और बच्चों के साथ उसका उपयोग कैसे किया जाए इस पर चर्चा की जाएगी।
डाइट की ओर से जिला समन्वयक विनय शर्मा ने अध्यापकों से आग्रह किया कि वह अभिभावकों को ज्यादा संख्या में सरकारी स्कूलों में बच्चों को प्री प्राइमरी कक्षाओं में भर्ती करवाने के लिए प्रेरित करें। कार्यशाला 24 जनवरी तक चलेगी। इस कार्यशाला में केआरपीसी तैयार किए जा रहे हैं, जो अपने-अपने जिला में अन्य शिक्षकों को भी इसके प्रति जानकारी प्रदान करेंगे।
उधर, राज्य समन्वयक प्री प्राइमरी दलीप वर्मा ने बताया कि बच्चों को स्कूल में बैठने की आदत के साथ-साथ विभिन्न तरीके से जीव-जंतुओं की जानकारी दी जाती है। बच्चे जीव-जंतु और पशुओं के चित्र देखकर उत्साहित होते हैं और उसकी जानकारी हासिल करते हैं, लेकिन अब प्री-प्राइमरी में बच्चों के लिए और बेहतर पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी। जिसके लिए अध्यापकों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।