Transfer news: यूपी में राज्य कर विभाग के 127 अधिकारियों का तबादला, 32 को मिला प्रोमोशन
राज्य कर विभाग में अपर आयुक्त से लेकर सहायक आयुक्त स्तर तक के 127 अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है। इनमें से 32 अधिकारियों को पदोन्नति के साथ नई तैनाती दी गई है। हाल ही में राज्य कर विभाग में खंडों के पुनर्गठन के बाद कम हुए 72 खंडों के अधिकारियों को अन्यत्र तैनाती दी गई है। जिससे उपायुक्त स्तर के 95 अधिकारी इधर-उधर किए गए हैं।
अपर आयुक्त स्तर के तीन अधिकारियों को पदोन्नति देते हुए नई तैनाती दी गई है। अपर आयुक्त (विधि, जीएसटी) मुख्यालय लखनऊ अमरनाथ यादव को सदस्य (विभागीय) वाणिज्य कर अधिकरण मुरादाबाद तथा अपर आयुक्त ग्रेड-एक अलीगढ़ डा. अनुपमा गोयल को सदस्य (विभागीय) वाणिज्य कर अधिकरण वाराणसी के पद पर तैनाती दी गई है। अपर आयुक्त ग्रेड-दो अपील बरेली मूच चंद्र को अपर आयुक्त (विधि, जीएसटी) राज्य कर मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है।
संयुक्त सचिव स्तर के छह अधिकारी अपर आयुक्त ग्रेड-दो के पद पर पदोन्नत हुए हैं। इनमें संयुक्त आयुक्त टैक्स आडिट गोरखपुर कमलेश कुमार-प्रथम को अपर आयुक्त ग्रेड-दो अपील-एक गाजियाबाद, संयुक्त आयुक्त एसआईबी रेंज-ए अलीगढ़ रीनू कुमारी को अपर आयुक्त ग्रेड-दो अपील-एक लखनऊ, संयुक्त आयुक्त कार्यपालक गोंडा अजय कुमार लाल को अपर आयुक्त ग्रेड-दो अपील-तीन प्रयागराज, संयुक्त आयुक्त राज्यकर मुख्यालय लखनऊ श्याम प्रसाद को अपर आयुक्त ग्रेड-दो अपील-एक बरेली, संयुक्त आयुक्त राज्यकर मुख्यालय लखनऊ ज्योति भौंत को अपर आयुक्त एसआईबी कानपुर प्रथम तथाअपर आयुक्त एसआईबी कानपुर प्रथम संजय कुमार पाठक को अपर आयुक्त ग्रेड-दो अपील-दो अयोध्या के पद पर तैनाती दी गई है। उपायुक्त स्तर के आठ और सहायक आयुक्त स्तर के 13 अधिकारियों को पदोन्नति के साथ नई तैनाती दी गई है। वहीं 95 उपायुक्तों के स्थानांतरण का आदेश भी जारी किया गया है।