स्कूलों में फर्जी नियुक्तियों पर ऐक्शन:- बीएसए, चार खंड शिक्षाधिकारियों समेत 18 के खिलाफ अनियमतता में मुकदमा दर्ज
अनुदानित प्रबंधकीय विद्यालयों में प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक और लिपिक पद पर नियुक्तियों में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में वाराणसी के तत्कालीन बीएसए हरिकेश यादव, चार खंड शिक्षाधिकारियों समेत 18 लोगों पर सतर्कता अधिष्ठान में नामजद केस दर्ज किया गया है। आरोपियों में सात विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाध्यापक भी शामिल हैं। मामला 2015-16 और 2016-17 शैक्षणिक सत्र का है। हरिकेश यादव वर्तमान में सुल्तानपुर जिले के डायट में तैनात हैं।
शासन से सतर्कता अनुभाग को साल 2021 में जांच संबंधी पत्र दिया गया था। इसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और सात विद्यालयों के प्रबंधकों आदि के विरुद्ध प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक एवं लिपिक की नियुक्ति में अनियमितता बरतने, राजकीय धन के अपव्यय और गबन के जांच के आदेश मिले थे। जांच में सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप सत्य पाए जाने के बाद उप्र सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी इकाई ने मुकदमा दर्ज किया है।
चयन प्रक्रिया में नियमों की हुई थी अनदेखी
शिक्षा सत्र 2015-16 और 2016-17 में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में तत्कालीन बीएसए हरिकेश यादव ने चयन प्रक्रिया के नियमों का पालन नहीं किया। नियुक्ति का अनुमोदन अपने लाभ के लिए किया। निजी हितों को लेकर चयन समिति के संबंधियों की नियुक्तियां कीं। इन नियुक्तियों के लिए तैनात विभागीय नामिनी के तौर पर शामिल चारों खंड शिक्षा अधिकारियों की पूरी संलिप्तता रही। प्रबंधक, प्रबंधकीय समिति के सदस्यों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से नियुक्तियां की गईं।
यह किए गए हैं नामजद
जांच में आरोप सही मिलने पर सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी में तत्कालीन बीएसए हरिकेश यादव, तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता, अरविन्द कुमार यादव, बृजेश कुमार राय, राम टहल, बड़ागांव के साधोगंज स्थित श्री जगनरायन तिवारी विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्य कुमार त्रिपाठी, इस विद्यालय के प्रबंधाधिकरण की ओर से नामित सदस्य ओमप्रकाश चौबे, पांडेयपुर नई बस्ती निवासी ग्राम सेवा मंडल जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार जायसवाल, इसी विद्यालय के प्रबंधक गणेश यादव, प्रबंधाधिकरण की ओर से नामित सदस्य संजय यादव, पांडेयपुर के पुष्परंजन बालिका शिक्षा निकेतन की प्रधानाध्यापिका शीतला, सहायक अध्यापक राकेश, इस विद्यालय के प्रबंधाधिकरण की ओर से नामित सदस्य प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव, कुंआर बाजार के श्री दुर्गेश्वरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय असवारी के प्रबंधक सभाजीत सिंह, बेला के श्री विश्वकर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय रौना खुर्द के प्रबंधक काशीनाथ विश्वकर्मा, इस विद्यालय की सहायक अध्यापिका चित्रा बोस सहायक अध्यापिका, मंजू कुमारी यादव, मीला यादव पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सात मार्च 2024 को भी चोलापुर में दर्ज हुआ था केस
बेला के श्री विश्वकर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय रौना खुर्द में फर्जी नियुक्तियों के मामले में पूर्व बीएसए हरिकेश यादव समेत आठ पर कोर्ट के आदेश पर चोलापुर थाने में 10 मार्च 2024 को केस दर्ज किया गया था। पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव, प्रधानाचार्य मीला यादव, मनोज मिश्रा, संजीव सिंह, संतोष कुशवाहा, काशी प्रसाद विश्वकर्मा, राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि प्रधानाचार्य की नियुक्ति फर्जी विज्ञापन के आधार पर की गई है। उनका अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी और कूटरचित है। सगे संबंधियों को सहायक अध्यापक नियुक्त करा लिया गया।