Savings Scheme Interest Rate:- PPF से सुकन्या समृद्धि योजना तक, स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों पर सरकार का बड़ा ऐलान
पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना और एनएससी समेत स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों पर सरकार का फैसला आ गया है. दरअसल, सरकार ने 1 जुलाई से शुरू दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए पीपीएफ समेत स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. ऐसा लगातार छठी तिमाही हुआ है जब सरकार ने इन स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसका मतलब हुआ कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में मौजूदा ब्याज दरें यथावत रहेंगी. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी गई है
इससे पहले, अप्रैल-जून (Q1FY26), जनवरी-मार्च (Q4FY25), अक्टूबर-दिसंबर (Q3FY25), जुलाई-सितंबर (Q2FY25) और अप्रैल-जून (Q1FY25) में स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन में कहा, ‘‘1 जुलाई, 2025 से शुरू होकर 30 सितंबर, 2025 को समाप्त होने वाली तिमाही में अलग-अलग छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें यथावत रहेंगी. इन योजनाओं पर वही ब्याज दर मिलती रहेगी जो वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए नोटिफाई की गई थी।
सुकन्या समृद्धि योजना — 8.2 फीसदी
• 3 साल की टर्म डिपॉजिट — 7.1 फीसदी
• पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) — 7.1 फीसदी
• पोस्ट ऑफिस बचत जमा योजनाएं — 4 फीसदी
• किसान विकास पत्र — 7.5 फीसदी (115 महीने में मैच्योर)
• राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) — 7.7 फीसदी
• मासिक आय योजना — 7.4 फीसदी
• वरिष्ठ नागरिक बचत योजना — 8.2 फीसदी
12 स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स चलाती है सरकार
केंद्र सरकार किसान विकास पत्र, पीपीएफ, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पोस्ट ऑफिस बचत खाता और राष्ट्रीय बचत मासिक आय स्कीम जैसी 12 मुख्य स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स चलाती है. इन स्कीम में अलग-अलग समय के लिए छोटी बचत में पैसा जमा किया जा सकता है. कुछ योजनाओं में पैसा लगाने पर सरकार टैक्स छूट भी देती है।