कमरे पर ले जाकर छात्राओं से छेड़खानी… सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक की शर्मनाक करतूत, ग्रामीणों ने पीटा, पढ़िए पूरा मामला
बरेली के फतेहगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय vidalaya की दो छात्राओं से प्रधानाध्यापक headmaster ने शर्मनाक हरकत कर दी। आरोप है कि दो दिन पहले वह छात्राओं को आधार कार्ड संशोधन के बहाने कमरे पर ले गया और वहां उनसे अश्लील हरकत कर दी।गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल School में घुसकर प्रधानाध्यापक headmaster की पिटाई कर दी। पुलिस police ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ छेड़खानी व एससी एक्ट की रिपोर्ट Report दर्ज की गई है। प्रधानाध्यापक headmaster ने भी स्कूल School में घुसकर हमला करने का आरोप लगाकर तहरीर दी है।
गांव निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट Report कराई है कि उनकी 13 साल year की बेटी गांव के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय vidalaya में कक्षा 8 में पढ़ती है। स्कूल के प्रधानाध्यापक headmaster ने उनकी बेटी व उसकी सहपाठी छात्रा से आधार कार्ड aadhar card में संशोधन कराने की बात कही और इस बहाने 27 मार्च March को अपने घर मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर) ले गया।
प्रधानाध्यापक headmaster ने दूसरी छात्रा को कूड़ा फेंकने बाहर भेज दिया और उनकी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा। उनकी बेटी के चिल्लाने पर दूसरी छात्रा आ गई तो प्रधानाध्यापक headmaster ने उसके साथ भी छेड़खानी की। विरोध करने पर दोनों को धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो जान से मार दूंगा। उसके बाद 10-10 रुपये rupye देकर फतेहगंज पूर्वी तक छोड़ गया।
छात्राओं ने सुनाई आपबीती, गुस्साए परिजन पहुंचे स्कूल
छात्राओं ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी information दी तो वह शुक्रवार को शिकायत करने स्कूल गए। वहां प्रधानाध्यापक headmaster नहीं मिला। आरोप है कि शनिवार को छात्राओं के साथ परिजन स्कूल School पहुंचे और प्रधानाध्यापक headmaster से शिकायत की तो वह भड़क गया, जातिसूचक गालियां देते हुए पिटाई पर उतारू हो गया। उसने अपने भाई व अन्य साथियों को भी बुला लिया। वह भी गालियां देकर और छात्राओं की माताओं से मारपीट करने लगे।
जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी information हुई तो वह स्कूल School पहुंचे और प्रधानाध्यापक headmaster की चप्पल, लात-घूंसों से पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस police प्रधानाध्यापक headmaster को थाने ले गई। छात्राओं के परिजनों ने प्रधानाध्यापक headmaster पर छेड़खानी व अनुसूचित वर्ग के उत्पीड़न का आरोप लगाकर तहरीर दी जिस पर रिपोर्ट Report लिख ली गई। वहीं पिटाई से प्रधानाध्यापक headmaster के सिर से खून बहने लगा तो पुलिस ने उसे फरीदपुर सीएचसी भेजकर परीक्षण व उपचार कराया। प्रधानाध्यापक headmaster की ओर से भी तहरीर दी गई है।
परिजनों की तहरीर के आधार पर छेड़खानी, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने की धाराओं में रिपोर्ट Report दर्ज की गई है। प्रधानाध्यापक headmaster की ओर से भी तहरीर देने की बात कही जा रही है, तहरीर मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। – संतोष कुमार, थाना प्रभारी फतेहगंज पूर्वी