यू-डायस और अपार आईडी नहीं बनाने वाले 887 स्कूलों को चेतावनी, पढ़िए सूचना
लखनऊ के 887 गैर सहायतित प्राइवेट स्कूलों सरकार government के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। इन विद्यालयों vidalaya ने न बच्चों की आपार आईडी appar I’d बनाने की दिशा में कोई कदम उठाया है न ही यू-डायस पर डाटा फीडिंग की है।महानिदेशक शिक्षा ने यू-डायस और आपार आईडी I’d के कार्य शिथिलता बरतने वाले 887 विद्यालयों vidalaya को सख्त चेतावनी जारी की है। साथ ही पांच फरवरी तक सम्पूर्ण डाटा फीडिंग का अल्टीमेटम दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने सभी इन सभी प्राइवेट विद्यालयों vidalaya की सूची जारी करते हुए प्रबन्धक और प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर 5 फरवरी तक अनिवार्य रूप से अपार आईडी I’d और यू-डायस फीडिंग का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं होने पर विद्यालय vidalaya के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने का कहा गया है। 887 विद्यालयों vidalaya की जारी सूची में शहर के कई बड़े विद्यालयों vidalaya के नाम शामिल है। जहां एक भी बच्चे की डाटा फीडिंग यू-डायस पर नहीं की गई है।