Gold Price Today: लगातार तीसरे दिन घटे सोने के दाम, बजट के बाद सोना सस्ता होगा या महंगा? फटाफट करें चेक
सोने gold की कीमत (Gold Prices) में तेजी की वजह से आम आदमी के लिए सोना gold खरीदना मुश्किल होता जा रहा है. भारत में सोने का भाव (Gold Rate In India) 83,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार जा चुका है.हालांकि सोने की कीमतों (Gold Rate) में बुधवार, 29 जनवरी 2025 को लगातार तीसरे दिन day गिरावट देखने को मिली।
Gold Price Today
आम बजट 2025-26 से पहले सोने gold के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है. 24 कैरेट सोना प्रमुख शहरों में 81,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जो लंबे समय बाद 82,000 रुपये rupye के नीचे आया है. वहीं, 22 कैरेट सोना करीब 75,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है.सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद घटी
पिछले हफ्ते सोने gold की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गई थीं, लेकिन इसके बाद से बाजार में करेक्शन देखने को मिल रहा है. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन से मिली जानकारी के मुताबिक, ज्वेलर्स और रिटेलर्स की सुस्त मांग की वजह से दिल्ली Delhi के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत में 160 रुपये rupye की गिरावट देखी गई है. 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत मंगलवार को 160 रुपये घटकर 82,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई जबकि सोमवार को यह 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. लेकिन गोल्ड की कीमत पिछले लंबे समय से 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपर बनी हुई हैं।
दिल्ली में आज 24 और 22 कैरेट सोने के दाम (Todays Gold Rate in Delhi)
दिल्ली Delhi में 24 कैरेट सोने की कीमत में करीब 350 रुपये rupye की गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह घटकर 82,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.वहीं, 22 कैरेट सोना बिना किसी बदलाव के 75,240 रुपये rupye प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बना हुआ है।