बड़ी खबर: छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी नहीं तो वेतन भी नहीं, BSA साहब ने आदेश किया जारी
दिनांक: 29/10/2025 पत्रांकः एस०एस०ए०/९८००-८/2025-20 विषयः जनपद बरेली में संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों के समस्त स्टाफ के माह अक्टूबर 2025 के वेतन आहरण के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक महानिदेशक स्कूल शिक्षा, लखनऊ के कार्यालय पत्रांकः महा०नि०/एम०आई०एस०/सी०एम० डैश बोर्ड/4727/2025-26 दिनांकः 06 अक्टूबर 2025 एवं अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्रांकः एस०एस०ए०/एम०आई०एस०/5295-C/2025-26 दिनांकः 09.10. 2025 एवं पत्रांकः एस०एस०ए०/5498-5502/2025-26 दिनांक: 25.10.2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा समस्त परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल छात्र उपस्थिति पंजिका के माध्यम से प्रतिदिन छात्रों की उपस्थिति अंकित करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त समस्त परिषदीय विद्यालयों के द्वारा डिजिटल छात्र उपस्थिति प्रतिदिन अंकित नहीं की जा रही है, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार्य योग्य नहीं है।
ये भी पढ़ें👉 31 अक्टूबर की छुट्टी रहेगी या जयंती मनाई जाएगी, जानिए क्या है आदेश
तत्कम में आपको अवगत कराना है कि जिन परिषदीय विद्यालयों द्वारा डिजिटल छात्र उपस्थिति पंजिका के माध्यम से उपस्थिति शून्य प्रदर्शित हो रही है। उन विद्यालयों के समस्त स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरूद्ध करने का कष्ट करें। संलग्नक- प्रत्येक विकास खण्ड के विद्यालयों की डिजिटल छात्र उपस्थिति की कॉपी ।








