खंड शिक्षा अधिकारी की शिक्षकों ने बनाई वीडियो, अब कर रहे ब्लैकमेल, रूपये की डिमांड, पढ़िए सूचना
बरेली, रामनगर के खंड शिक्षा अधिकारी BEO ने दो शिक्षकों Teacher पर शराब के नशे में उनके साथ अभद्रता करने, उनकी वीडियो-आडियो बनाने का आरोप लगाया है। खंड शिक्षा अधिकारी BEO का कहना है कि दोनों आरोपी शिक्षक उससे 5-10 लाख lakh रुपये मांग रहे हैं। उसे जाति सूचक शब्द कहे और रुपये नहीं देने पर उनकी वीडियो-आडियो वायरल viral करने की धमकी दे रहे हैं। उनकी तहरीर पर सुभाषनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।रामनगर खंड शिक्षा अधिकारी BEO राकेश कुमार के मुताबिक, उनके विक्षे में सहायक अध्यापक शुभम कुमार गुलेली और राकेश कुमार मझौआ में तैनात हैं।
ये भी पढ़ें👉 31 अक्टूबर की छुट्टी रहेगी या जयंती मनाई जाएगी, जानिए क्या है आदेश
दोनों शिक्षक Teacher उनके घर आते-जाते थे।इस दौरान एक दिन दोनों ने उन पर शराब पीने के लिए दबाव बनाया। उनकी कई वीडियो video और आडियो audio भी बना ली। अब दोनों शिक्षक उनको ब्लैकमेल blackmail कर रहे हैं। उनसे 5-10 लाख lakh रुपये मांग रहे हैं। रुपये rupye नहीं देने पर वीडियो-आडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। उनको जातिसूचक शब्द भी कहते हैं। शिक्षक teacher शुभम कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा चुकी है। खंड शिक्षा अधिकारी BEO की तहरीर पर सुभाषनगर थाने में शिक्षक teacher शुभम कुमार और राकेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।









