बड़ी खबर: शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को लेकर बीएसए साहब का बड़ा व महत्वपूर्ण आदेश जानिए क्या कहा गया है इसमें?
विषय बढौदा यू०पी० बैंक, प्रश्थमा यू०पी० बैंक एवं आर्यावर्त बैंक के तकनीकी एकीकरण के कारण आई०एफ०एस०सी० में हुए परिवर्तन से सम्बन्धित सूचना उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में। उपर्युक्त विषयक संलग्नक उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय बदायूँ के पत्र दिनांक 10.10.2025 का संदर्भ ग्रहण करें, उका पत्र के द्वारा अवगत कराया गया है,
ये भी पढ़ें👉 31 अक्टूबर की छुट्टी रहेगी या जयंती मनाई जाएगी, जानिए क्या है आदेश
कि बडौदा यू०पी० बैंक, प्रथमा यू०पी० बैंक एवं आर्यावर्त बैंक के तकनीकी एकीकरण के कारण उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का नवीन आई०एफ००एस०सी० (BARB0BUPGBX) है, जो कि दिनांक 06.10.2025 से प्रभावी है। अतः उक्त के कम में आपको निर्देशित किया जाता है, कि शिक्षामित्र एवं अनुदेशक मानदेय बिल में उपर्युक्तानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। संलग्नक उक्तवत










