परिषदीय स्कूलों में सिर्फ 19 प्रतिशत छात्रों की दर्ज हो रही ऑनलाइन हाजिरी, पढ़िए सूचना
लखनऊ: परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक विद्यार्थियों students की भी ऑनलाइन उपस्थिति online attendance दर्ज करने में लापरवाही कर रहे हैं। कुल 1.29 करोड़ विद्यार्थियों students में से 25.03 लाख छात्रों की ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की गई है।सिर्फ 19.39 प्रतिशत छात्रों की डिजिटल हाजिरी digital attendance दर्ज करने पर नाराजगी जताई गई है।
ये भी पढ़ें 👉 अधिकारियों ने अनुदेशक, शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाए जाने का जिक्र हाईकोर्ट में क्यों नहीं किया, महाबहस का वीडियो देखें
वहीं तीन दिनों day’s में सभी छात्रों की उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा मोनिका रानी की ओर से सभी जिलों district के बेसिक शिक्षा अधिकारियों BSA को निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रेरणा पोर्टल prerna portal पर शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति दर्ज कराएं। सभी 1.32 लाख परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों school के प्रधानाध्यापकों headmaster को आदेश दिए गए हैं कि वह प्रेरणा पोर्टल prerna portal पर हर हाल में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करें।
ये भी पढ़ें 👉 स्कूलों में नामांकन न बढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रतिकृल प्रवष्टि, पढ़िए सूचना
फिर भी यह लापरवाही बरत रहे हैं, ऐसे में अब सख्ती की जाएगी। उदाहरण के रूप में महोबा में 75912 बच्चों में से एक भी बच्चे की ऑनलाइन उपस्थिति online attendance दर्ज नहीं की गई। बदायूं में 2.79 लाख बच्चों में से मात्र 484 बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की गई है। यहां सिर्फ 0.17 प्रतिशत बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी online attendance दर्ज की गई है। सिद्धार्थ नगर में 1.79 प्रतिशत, बस्ती में 1.70 प्रतिशत, बलरामपुर में 1.55 प्रतिशत, श्रावस्ती में 1.14 प्रतिशत और बहराइच में 0.33 प्रतिशत बच्चों की ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जा रही है। यही हाल दूसरे जिलों District का है। वहीं 2.09 टैबलेट विद्यालयों vidyalaya को बांटे गए हैं लेकिन शिक्षक Teacher इसका उपयोग नहीं कर रहे। ऐसे में अब सख्ती की जाएगी।









