देशभर में एसआईआर की तैयारी के निर्देश, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सीईओ के सवालों का दिया जवाब

देशभर में एसआईआर की तैयारी के निर्देश, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सीईओ के सवालों का दिया जवाब

दिल्ली में एसआईआर पर दो दिवसीय सम्मेलन का समापन ● चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सीईओ के सवालों का दिया जवाब

नई दिल्ली, एजेंसी। देशभर में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तैयारियों को लेकर औपचारिक कवायद शुरू हो गई है। गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) को अपने-अपने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर की तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया।

एसआईआर पर निर्वाचन आयोग की ओर से आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन दिल्ली के भारतीय अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान में संपन्न हुआ। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। आयोग ने सीईओ को पहले दिए गए निर्देशों पर हुई प्रगति का आकलन किया, जिसमें उन्हें अपने संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वर्तमान मतदाताओं को पिछले एसआईआर के अनुसार मतदाताओं के साथ मैप करना था।

इस दौरान ईसीआई ने अगले साल चुनाव वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल के सीईओ से बातचीत भी की। यह बातचीत उनकी तैयारियों का आकलन करने के लिए की गई। बैठक में एसआईआर प्रक्रिया पर आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतियों के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का भी आयोग प्रमुख ने समाधान किया। सम्मेलन में चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी भी उपस्थित रहे। बता दें, यह सम्मेलन 10 सितंबर को आयोजित एसआईआर तैयारी सम्मेलन के आगे की कार्यवाही के रूप में आयोजित किया गया। जिसके दौरान सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने अंतिम पूर्ण एसआईआर के अनुसार अपने-अपने राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में मतदाताओं की संख्या, अंतिम एसआईआर की अर्हता तिथि और मतदाता सूची पर विस्तृत प्रस्तुतियां दी थीं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join