अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण के फलस्वरूप जनपद से कार्यमुक्त परिषदीय शिक्षकों के मंहगाई भत्ता अन्तर 53-55 प्रतिशत एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 के बोनस भुगतान के सम्बन्ध में।

जो भी शिक्षक भाई, बहन हमारे जनपद उन्नाव से अन्य जनपद चले गए हैं उनके लिए भी वित्त एवं लेखाधिकारी उन्नाव श्रीमती शालिनी सिंह जी ने बोनस (2024-25) व DA(53%-55%) का आदेश जारी कर दिया है ताकि हमारे उन शिक्षकों को भी लाभ मिल सके।
वित्त एवं लेखाधिकारी उन्नाव श्रीमती शालिनी सिंह जी का बहुत-बहुत आभार
“शिक्षक हित सर्वोपरि” वेद नारायण मिश्र “वरिष्ठ उपाध्यक्ष” उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पू०मा०) शिक्षक संघ, उन्नाव









