शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बोनस देने का आदेश वित्त एवं लेखाधिकारी ने किया जारी
उपरोक्त विषयक अवगत हो, कि शासनादेश सं०-06/2025/वे०आ०-1 -347/दस-2025-36 (एम)/08 (वेतन आयोग) अनुभाग-1 दिनांक 14 अक्टूबर 2025 द्वारा शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वर्ष 2024-25 के बोनस भुगतान के आदेश जारी है।
उक्त शासनादेश में उल्निखित शर्तों एंव प्रतिबन्ध का पालन करते हुए अपने-अपने विकास क्षेत्र में परिषदीय शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, जिनको बोनस देय हैं कि स्वीकृति आदेश के साथ प्रतिहस्ताक्षरी सूची सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि भुगतान की कार्यवाही की जा सकें।










