शिक्षामित्र ने खंड शिक्षा अधिकारी से की बदसुलूकी, बीएसए ने थमाई नोटिस
प्रा०वि० कोल्हुआमऊ में कार्यरत अध्यापकों / अध्यापिकाओं के प्रति की गयी शिकायतों की जांच हेतु दिनांक 14.10.2025 को खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रा०वि० कोल्हुआमऊ गये थे। उनके जांच के दौरान आप द्वारा अमर्यादित व्यवहार एवं अशिष्टता की गयी अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 15.10.2025 को पूर्वान्ह 11.00 बजे अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय कक्ष में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।










