जिउतिया व्रत औऱ अहोई अष्टमी दोनों अवकाश लेने पर शिक्षिकाओं को नोटिस जारी

जिउतिया व्रत औऱ अहोई अष्टमी दोनों अवकाश लेने पर शिक्षिकाओं को नोटिस जारी

आज दिनांक 13-10-2025 को उ0प्रा0वि0 बीबीपुर बारडीह को निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय 4 में तीन शिक्षक उपस्थित मिले तथा एक शिक्षका श्रीमती आरती म०अ० आज अहोई अष्टमी के अवकाश पर रही हैं, जबकि विद्यालय के पहले वर्ष के उपस्थित्ति पंजिका का अवलोकन किया गया तो पता चला कि ये जीवित पुत्रिका अवकाश ली थी अगर पिछले वर्ष जीवित पुत्रिका अवकाश ली थी तो इस वर्ष अहोई अष्टमी अवकाश क्यों लिया गया है।

अतः विकाश क्षेत्र के समस्त महिला स्टाप को निर्देशित किया जाता है कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा प्रेषित अवकाश तालिका में एक ही अवकाश लिया जाना चाहिए । जब सभी लोगों के द्वारा विगत वर्षों में जीवित पुत्रिका अवकाश लिया गया है तो इस वर्ष अहोई अवकाश क्यों लिया जा रहा है। जो भी महिलाये अहोई अवकाश पर है तो उनका विवरण, इस वर्ष का तथा विगत वर्ष का अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय को उपलब्ध कराएं जिससे कि अग्रेतर कार्यवाही किया जा सके। महिलाओ के द्वारा दोनों अवकाशों में से मिर्फ एक ही अवकाश हर वर्ष लिया जाना है, बदल-बदल कर अवकाश नहीं लेना है।
13-10-2025 खण्ड शिक्षा अधिकारी वि०क्षे०-पट्टी

Leave a Comment

WhatsApp Group Join