‎यूपी में 299 पदोन्नत प्रधानाध्यापकों की नए सिरे से होगी तैनाती, शासन ने मांगा

‎यूपी में 299 पदोन्नत प्रधानाध्यापकों की नए सिरे से होगी तैनाती, शासन ने मांगा

‎यूपी के राजकीय हाईस्कूल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों और इंटर कॉलेजों में पदोन्नत शिक्षकों की तैनाती नए सिरे से होगी। 28 मार्च को जारी आदेश के बाद बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पारिवारिक या स्वास्थ्यगत कारणों से कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। ऐसे 299 शिक्षकों के लिए अब शासन ने तैनाती में संशोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।यूपी के पदोन्नत प्रधानाचार्यों के लिए राजकीय हाईस्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक या प्रधानाध्यापिका और राजकीय इंटर कॉलेजों में उप प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नत 299 शिक्षकों की नए सिरे से तैनाती होगी। शासन के विशेष सचिव उमेश चन्द्र ने अधीनस्थ राजपत्रित (पुरुष/महिला शाखा) में रिक्त पदों पर पदोन्नति प्राप्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के पदोन्नति पदस्थापन के विद्यालय में संशोधन के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेन्द्र देव से प्रस्ताव मांगा है।

‎निदेशक ने 9 मई को रिपोर्ट भेजी थी कि 28 मार्च को जिन 383 शिक्षकों का पदस्थापन आदेश जारी हुआ था। उनमें से दो शिक्षकों और पांच शिक्षिकाओं ने पदोन्नति लेने से इनकार कर दिया जबकि 77 ने ही कार्यभार ग्रहण किया। पदस्थापित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले 299 शिक्षकों में से अधिकांश ने अपनी विभिन्न पारिवारिक एवं स्वास्थ्यगत परिस्थितियों का हवाला देते हुए संशोधन का अनुरोध किया था। इस पर विशेष सचिव ने दिव्यांगजन, असाध्य बीमारी और कैंसर पीड़ित कार्मिकों या उनके आश्रित को उनके द्वारा मांगे गए विद्यालय में पदस्थापित करने तथा यदि पद रिक्त न हो तो वरिष्ठता के क्रम में सबसे निकट के विद्यालय में पदस्थापित करने के आदेश दिए हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join