जनपद में 12 बेसिक स्कूलों की पेयरिंग पर विवाद, होगी समीक्षा

जनपद में 12 बेसिक स्कूलों की पेयरिंग पर विवाद, होगी समीक्षा

‎स्कूलों की पेयरिंग में आड़े आ रही दूरी और रेल ट्रैक

‎बाराबंकीः कम छात्र संख्या वाले बेसिक शिक्षा विभाग के 141 स्कूलों की पेयरिंग में दूरी और रास्ते में रेलवे ट्रैक से होने वाली दिक्कत आड़े आ रही है। शिकायतें मिलने पर जिलाधिकारी के आदेश पर विभाग ने 12 ऐसे मामलों में रिव्यू कराने का फैसला लिया है। बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय शनिवार को खुद हालात का जायजा लेने निकले। उन्होंने मंगलवार को रिव्यू रिपोर्ट डीएम शशांक त्रिपाठी को सौंपने की बात कही है। रिपोर्ट के आधार पर पेयरिंग पर निर्णय लिया जाएगा।

‎अकेले मसौली ब्लॉक से तीन शिकायतें आई जिसमें प्राइमरी स्कूल गिरधारी लाल का पुरवा की पेयरिंग प्राथमिक विद्यालय बजहा से की गई है। इन दोनों स्कूलों के बीच रेलवे लाइन है और समपार फाटक तक नहीं है। इस कारण यहां पढ़ने वाले 35 बच्चे बजहा नहीं जा रहे हैं। इसी तरह प्राइमरी स्कूल बरगदही में पढाई कर रहे 24 छात्र भी रास्ते में रेलवे ट्रैक होने के कारण दो lकिलोमीटर दूर करंद गांव के प्राइमरी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। तीसरा मामला | प्राइमरी स्कूल सोहराबाद का है जहां 43 छात्र अध्ययनरत थे और दो शिक्षक तैनात है। इनका पेयर प्राइमरी स्कूल गोड़ारी को बनाया गया है। इन दोनों गांवों के बीच बाग के अंदर से पेड़ का रास्ता है। अगर इसकी पेयरिंग प्राइमरी स्कूल पल्हरी से होती तो दूरी भी लगभग डेढ़ किमी की होती और सीसी रोड का सुगम रास्ता मिल जाता कक्षाएं भी पर्याप्त नहीं

‎मसौली ब्लॉक की ही ग्राम पंचायत धरौली के प्राइमरी स्कूल मदारपुर के 35 छात्र-छात्राओं की पेयरिंग ग्राम पंचायत मसौली के जूनियर हाईस्कूल में की गई है। मसौली के स्कूल में महज चार कमरे है। इसमें प्राइमरी स्कूल मदारपुर की पांच कक्षाओं को जोड़ा गया है। इन बच्चों के लिए महज एक कमरा ही बैठने के लिए मिल पा रहा है। बंकी ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल छत्रसालपुरवा का पेयरिंग जूनियर हाईस्कूल दुल्हीपुर से हुई है। दोनों के बीच रास्ता नही है और जूनियर हाईस्कूल में पर्याप्त कमरे भी नहीं है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join